बरवर / खीरी- ग्राम दिलावर नगर में रह रहे शारदा कटान पीड़ित परिवारों को डीएससीएल अजबापुर शुगर मिल प्रबंधन की ओर से स्लम एरिया में सौर ऊर्जा लाइट्स का अधिष्ठान किया गया।जिसका उद्घाटन मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने आवरण हटाकर किया।
सौर ऊर्जा लग जाने से इन परिवारों के आंगन में रौशनी हो सकेगी।
जिसके लिए ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विधायक ने लोगो की समस्याएं सुन कहा की हम अपने स्तर से आप सब लोगो की हर संभव मदद के लिए हर क्षण तटपर हैं।
गौरतलब है आग लगने के पश्चात विधायक व सांसद के सहयोग से आवास हेतु अनुदान मिलना शुरू हो गया है ।जिनमें लगभग दो दर्जन लाभार्थियों का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है।
इससे पूर्व में भी अजबापुर मिल प्रबंधन की ओर इन परिवारों को आग लगने पर सहायता दी गई थी।
इस अवसर पर जीएम कुलदीप,भाजपा नेता मनोज वर्मा,मीडिया प्रभारी आसाराम सैनी,के एन राय, हरेंद्र त्रिपाठी ,जोनल हेड सूर्य प्रकाश मिश्र, हृदय लाल पटेल, शिव कुमार मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी