शाहजहांपुर- शाहजहांपुर जिले के उवरिया गाँव निवासी युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई थी जिसका शव गन्ने के एक खेत से बरामद हुआ था । पुलिस ने शुक्रवार को हत्या का खुलाशा करते हुये मृतक के सौतेले छोटे भाई व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने आज बताया की बण्डा थाना क्षेत्र के गांव उवरिया निवासी राजेन्द्र माता-पिता की मौत के बाद अपने सौतेले छोटे भाई दिनेश के साथ गांव में ही रहता था। राजेन्द्र की शादी नहीं हुई थी , जबकि छोटे भाई दिनेश की शादी हो चुकी है । 31 मई 2018 को राजेन्द्र का शव गांव के पास एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था । राजेन्द्र का गला कटा हुआ था तथा उसके गले पर किसी धारधार हथियार के निशान मौजूद थे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला कटने से मौत की पुष्टी हुई थी ।वही राजेन्द्र की हत्या के सम्बन्ध में उसके सौतेले छोटे भाई दिनेश ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था ।
बण्डा एसओ तेजपाल सिंह द्वारा मामले की गहनता से विवेचना की जा रही थी । विवेचना में पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाने वाले मृतक के छोटे भाई दिनेश व उसके दो दोस्तों पर हत्या में शामिल होने की जानकारी मिली । जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और मुखविर की सूचना पर शुक्रवार को मृतक के सौतेले छोटे भाई दिनेश व उसके दोस्त सरनाम तथा विपिन को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने हत्यारोपियो की निशानदेही पर हत्या करने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक के दो एटीएम कार्ड तथा मोबाईल भी बरामद कर लिया है
चनप्पा के अनुसार, पूछताछ में दिनेश ने बताया की राजेन्द्र उसका सौतेला बड़ा भाई था तथा उसकी शादी भी नही हुई थी । राजेन्द्र के हिस्से की जमीन को हड़पने के लिए दिनेश ने उसकी की हत्या करने की योजना बनाई । जिसमे उसने अपने दोनों दोस्तों को भी शामिल कर लिया । जिसके बाद दिनेश और उसके दोस्तों ने मिलकर राजेन्द्र की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी तथा पुलिस को गुमराह करने के लिया खुद ही मुकदमा दर्ज करवा दिया ताकि किसी को उस पर शक न हो सके ।
-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर