सोसायटी बनाकर मुसहरों की जमीन को हड़पने का लगा आरोप:सोनभद्र के उम्भा जैसी हुई स्थिति

वाराणसी/पिंडरा- सोनभद्र के उम्भा गांव की तरह सोसाएटी बनाकर चमाव में मुसहरों के भूमिधरी पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सोमवार को पिंडरा तहसील पहुच विरोध जताया। लेकिन एसडीएम के न मिलने पर बैरंग वापस लौट गए। वही रविवार को कब्जा करने पहुचे लोगों की मुसहरों से जमकर झड़प हुई।
पिंडरा तहसील के चमाव (सहबुद्दीनपुर ) निवासी मेवा, प्रसाद,श्रीराम, लालचंद, सुखराज, घंनी समेत मुसहरों ने एसडीएम पिंडरा कार्यालय को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि हम लोग अपने भूमधरी पर वर्षो से काबिज है। रविवार को पुलिस बल के साथ कुछ भूमाफ़िया किस्म के लोग पहुचे और उक्त जमीन सोसायटी की होने की बात करते हुए कब्जा करने लगे। जिसपर आसपास के लोगों ने विरोध जताया तो जान देने पर आमादा हुए तो कब्जा तो रुक गया लेकिन दोबारा कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
जबकि तहसीलदार पिंडरा शशिकांतमणि ने उक्त मुसहर की जमीन के साथ सटे रामनरेश की जमीन पर 25 फरवरी को गलत तरीके से श्री कृष्ण धन्वंतरि सहकारी आवास समिति के जरिये सचिव के नाम से दर्ज खतौनी पर चढ़े नाम को विधि विरुद्ध मानते हुए निरस्त कर दिया है। उसके बाद भी शिवपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुचे शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक मौके पर पहुँचकर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
इस बाबत पीड़ितों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, डीएम व एसएसपी से फर्जी ढंग सोसायटी बनाकर जमीन हड़पने के षड्यंत्र को रोकने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *