बरेली- सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। विरोध में हिंदू युवा वाहिनी की इकाई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग ही।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ईशान सक्सेना ईशू ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य की गयी सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर एक ज्ञापन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर समीर खान नाम की आईडी है जिसकी लोकेशन बरेली की है।इस आईडी पर हिंदू देवी देवताओं के अभद्र भाषा व टिप्पणी की गयी है जिससे नाथ नगरी का माहौल खराब हो सकता है।
हिंदू युवा वाहिनी ने मांग की है कि उक्त व्यक्ति पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हो जिससे अन्य कोई ऐसी टिप्पणी करने से पहले सोचें और माहौल न बिगडे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ईशान सक्सेना के साथ हिंदू युवा वाहिनी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।