बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे पत्नी से विवाद के बाद बिजली मिस्त्री ने सोशल मीडिया पर जहर लिखकर एक वीडियो डाला। जिस पर लखनऊ मुख्यालय से अलर्ट मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस टीम 12 मिनट के अंदर बिजली मिस्त्री के घर पहुंच गई। पुलिस ने उसे समझाकर ढांढस बंधाया। उसने पुलिस से वादा किया कि वह किसी भी हाल मे आत्महत्या नही करेगा। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बुधवार को भमोरा क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवक जो कि बिजली मिस्त्री का काम करता है। उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे आहत होकर उसने कीटनाशक दवाई खाते हुए जहर लिख कर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। दोपहर एक बजे मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट मिला। जिसकी जानकारी बरेली पुलिस को दी गई। भमोरा थाना पुलिस की एक टीम 12 मिनट के अंदर युवक के घर पहुंची। पुलिस टीम ने परिजनों से त्वरित जानकारी एकत्रित कर युवक के पास पहुंची। वहां पहुंचने पर देखा कि युवक लगातार उल्टियां कर रहा था। अत्यधिक अवसाद मे बड़बड़ा रहा था। वह कह रहा था कि तुम अब चैन से रहो, मैं इस दुनिया से जा रहा हूं। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने परिजनों के सहयोग से युवक को फौरन प्राथमिक उपचार कराया। जिससे उसकी जिंदगी बच गई। सामान्य होने पर बातचीत मे युवक ने बताया कि आए दिन पत्नी से विवाद होने के कारण वह मानसिक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त रहता है। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की।।
बरेली से कपिल यादव
