बरेली/फतेहगंज पश्चिमी । कोरोनावायरस के चलते देश में लॉक डाउन 4 लागू किया गया है। जिसमें फिलहाल स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर तीन माह की फीस माफी की मांग उठ रही है। मेरा हक फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़कर अभिभावकों से संपर्क कर व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा गया है। जिसमें 300 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं जो शासन व प्रशासन से तीन माह की फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। जिले के कुछ निजी स्कूलों की फीस के साथ ही बस किराए चार्ज में भी कुछ डिस्काउंट कर अभिभावकों से फीस जमा करने के लिए लगातार मैसेज भेज रहे हैं। जिससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल बंद है तो बस ऑटो का इस्तेमाल ही नहीं किया गया तो स्कूल वाले फीस कैसे ले सकते हैं। हालांकि अन्य शहरों में प्रशासन ने निजी स्कूलों की फीस माफ करने के निर्देश दिया है। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्षा फरहत नकवी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर तीन सौ से ज्यादा अभिभावकों को जोड़कर उनकी राय जानी। अभिभावकों ने ग्रुप पर निजी स्कूलों की फीस माफ करने की बात को सही ठहराया है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के सोशल मीडिया ग्रुप पर भी अभिभावकों में फीस माफी की चर्चा चलती रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने इस चर्चा को शुरू किया और अभिभावकों से उनकी राय जानी ।जिसमे स्कूल फीस माफ करने की सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ दिया है। संगठन की तरफ से फेसबुक पर भी अभिभावकों के नाम एक संदेश जारी किया गया है जिसमें संगठन व अभिभावकों ने शासन प्रशासन से निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव