बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसडीएम मीरगंज की अध्यक्षता में रमजान व कोरोना के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाना परिषद फतेहगंज पश्चिमी में हुई। शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार रमजान लोग अपने घरों में मनाएंगे। मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे। एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि रमजान की इबादत आप सभी अपने घरों में ही एक निश्चित दूरी के साथ करें। तरावीह भी घरों में ही पढ़ें। अपने परिवार के बच्चों व सभी सदस्यों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करें। सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला ने कहा कि लॉक डाउन में रमजान का महीना पड़ रहा है। अगर किसी नमाजी को कोई दिक्कत होती है तो वह पुलिस और प्रशासन के अफसरों से संपर्क कर सकता है। रमजान के महीने में लोग भीड़ भाड़ न लगाएं। अपने घर में ही रमजान का त्योहार मनाए और रोजा रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे। यह वक्त खतरे से खाली नहीं है। सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव, इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार के अलावा जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, अजहरी मस्जिद, एक मीनार मस्जिद, हाफिज साहब मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के धर्मगुरु मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव