बरेली। शासन के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्र के ईंट भट्ठों को शुरू करने की अनुमति प्रशासन ने दे दी। मिट्टी का खनन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करना होगा। मजदूरों के सैनिटाइजेशन के इंतजाम भी भट्ठा मालिकों को करने होंगे। सरकार ने सोमवार से ईंट भट्ठों को शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। रविवार को एडीएम फाइनेंस ने बरेली के सभी 324 ईंट भट्ठों को संचालित करने की अनुमति दे दी। मिट़्टी का खनन और उसका परिवहन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करना होगा। एडीएम फाइनेंस मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शासन की एडवाइजरी का पालन हर हाल में कराया जाएगा। मजदूरों की संख्या का ब्यौरा भी ईंट भट्ठा संचालकों को देना होगा।।
– बरेली से कपिल यादव