बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव सोरहा के बाजार मे गुड़ की दुकान पर मामूली कहासुनी मे सियाराम पुत्र मक्खनलाल, शरीफ अहमद पुत्र शफीक अहमद, हनीफ पुत्र छिद्दू मो. नवी पुत्र नौसे, लियाकत पुत्र छोटे, राशिद पुत्र मो. यासीन मे गाली गलौज हुई थी। पुलिस सभी को पकड़ कर थाने ले आई और सभी का शान्ति व्यवस्था भंग में कार्यवाही कर चालान किया गया। जिनको दो, दो लाख रुपये से पाबन्द कराया गया। इस विवाद में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव