सोमपाल हत्याकांड का खुलासा, भाई-भाभी और भतीजों ने ली थी जान

सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली के सोमपाल हत्याकांड का मंगलवार को खुलासा हो गया। एसपी दक्षिणी ने प्रेसवार्ता में सोमपाल के भाई-भाभी व दो भतीजों को पेश कर बताया कि इन लोगों को खतरा सता रहा था कि सोमपाल अपने हिस्से की जमीन बेचकर या लोन लेकर उन्हें कंगाल न बना दे, इसलिए साजिश के तहत गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। रिश्तेदार महिला समेत चारों को जेल भेज दिया गया। 25 अप्रैल की रात को थाना सिरौली क्षेत्र के गांव नुसरतगंज निवासी सोमपाल की उनके घर मे सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमपाल के बड़े भाई रामपाल ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पंजीकृत कराई थी। घटना के बाद से ही पुलिस संपत्ति विवाद मानकर चल रही थी। पुलिस लाइन में खुलासे के दौरान एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में परिवार के अलावा आसपास के करीब दस लोगों के बयान दर्ज किए थे। परिजनों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही साक्ष्य मिले तो कई महिलाओं से पूछताछ की गई। तब जाकर मामला खुल पाया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचे की बरामदगी करके चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए। इनमें सोमपाल के भाई विजेंद्र, उसकी पत्नी भगवान देवी, सोमपाल के दूसरे भाई रामपाल के दो बेटे धर्मेंद्र व अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासे के दौरान आरोपियों ने बताया कि अगर वह सोमपाल की हत्या न करते तो भी बर्बाद हो जाते। सोमपाल ने अपने हिस्से की छह बीघा जमीन मे से एक बीघा जमीन का सौदा पड़ोस के गांव आलमपुर के किसी व्यक्ति से कर दिया था। उसके बयाना के तौर पर 50 हजार रुपये ले लिए थे। सोमपाल का अपना परिवार नही था। वह नशा और दोस्तों के साथ दावतें करता था। इसी वजह से सस्ते में जमीन बेच रहा था। आरोपियों ने बताया कि वह चाहते थे कि उनके परिवार की जमीन दूसरे लोग न लें। जमीन बचाने के लिए उन्होंने सोमपाल पर दबाव बनाया तब भी वह नही माना। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमपाल ने कई बैंकों से कर्जा लेकर खर्च कर लिया था। उन लोगों को लग रहा था कि सोमपाल अपने जीवित रहते ही अपने हिस्से की सारी जमीन बेच जाएगा और बैंकों का कर्ज उन लोगों चुकाना पड़ेगा। तब चारों लोगों ने योजना बना ली। शुक्रवार की रात जब सोमपाल सो रहा था तो भतीजे धर्मेंद्र ने उसे गोली मार दी। इससे सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर मे परिवार के लोगों ने हत्या का शोर मचा दिया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि सोमपाल की हत्या उसके परिजनों ने ही की थी। वह चाहते थे कि उनकी पुश्तैनी जमीन बची रहे। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *