सोनपुर थाना परिसर में हुआ शराब विनिष्टिकरण

बिहार: छपरा जिले के सोनपुर थाना परिसर में मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में लाखों रुपए मूल्य के विदेशी तथा देसी शराब का विनिष्टिकरण जेसीबी से कुचलकर किया गया जिसमें 2960 लीटर विदेशी शराब तथा करीब सौ लीटर देसी शराब था शराब विनिष्टिकरण के दौरान सोनपुर थाना परिसर में मुख्यरूप से अंचलाधिकारी रामाकांत महतो,प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम,एक्ससाइज ऑफिसर,एसएचओ सोनपुर,एसआई सुरेन्द्र चौधरी तथा थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।वहीं पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान दो बाइक लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर पुलिस शुरात्रि में गस्ती के दौरान दो मोटरसाइकिल लुटेरे को पकड़कर थाना पर ले आया पुछताछ के दौरान बाइक लुटेरे की पहचान सोनपुर आदम निवासी जितेन्द्र कुमार तथा रजिस्ट्री बजार सोनपुर निवासी मंतोष कुमार के रुप मे की गई है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया।
-गोपाल सहनी , ब्यूरोचीफ – छपरा बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *