बिहार: (सारण)छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदचक पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू सिंह की देखरेख में पंचायत के वार्ड संख्या 2, 3, 5 में प्रोजेक्टर के जरिए साफ सफाई और शौचालय के महत्व को दिखाया गया जिसमें बताया गया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए शौचालय का होना अति आवश्यक है। खुले में शौच जाना न केवल एक सामाजिक बुराई है बल्कि स्वयं के साथ-साथ स्वास्थ्य और वातावरण पर भी इसका विपरीत असर पड़ता है। इस मौके पर अनुपम मणि महिला पर्यवेक्षिका शालिनी कुमारी,अणु कुमारी सेविका आशा कुमारी सहायिका मनोरमा देवी,महिला पर्यवेक्षिका पिंकी तथा शबीना मुख्यरूप से उपस्थित थी।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार