पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड – कोरोना वाइरस महामारी के चलते पूरे देश में सरकारी तंत्र,जनप्रतिनिधि व अनेक NGO लगातार मास्क,सेनेटाइजर (ब्लीचिंग पाउडर) वितरित कर रहे हैं।वही जिन जनप्रतिनिधियों को सैनिटाइजर हेतु ब्लीचिंग पॉउडर दिया गया,वही ग्राम के जनप्रतिनिधि उस ब्लीचिंग पॉउडर से नदी में मछली मार रहे हैं। ऐसा ग्रामीणों का आरोप है ।
जनपद पौड़ी में लॉक डाउन में ग्रामीण कत्त्याड नदी, मंदाल नदी नयार नदी में ब्लीचिंग पॉउडर से मछली मारने पर व्यस्त हैं,इन ग्रामीणों को वन विभाग के कर्मचारी संरक्षण दे रहे हैं।
आपको बता दे दो दिन पूर्व में रिखणीखाल ब्लाक के गाड़ियों गाँव में कत्त्याड नदी में मछली मारते समय धनवीर सिंह रावत (23) पुत्र सोबन सिंह रावत लड़के की मौत की हो गई थी।
जिसमें मुछेल गाँव मेलधार गाड़ियों क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।विगत अनेक दिनों से लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनता को जागरुक कर रहे है 15 लाख के आपदा राहत पैकेज के साथ विधायक क्षेत्र में करोना से लड़ने हेतु जरूरी सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। विधायक के फेसबुक पोस्ट से संज्ञान में आया है कि रिखणीखाल विकासखण्ड के प्रत्येक ग्राम सभा में, 10 लीटर सेनेटाइजर, 25 किलो ब्लीचिंग, 200 मास्क, 50 ग्लब्ज और स्प्रे मशीन दी जा रही है।
हालांकि विधायक दिलीप सिंह रावत के क्षेत्र मे जिस अनदेखी से राहत सामग्री बंट रही है।इस हिसाब से यह सिर्फ 15 लाख की विधायक निधि को ठिकाने लगाने का कार्य बनकर रह सकता है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट