सैटेलाइट बस स्टैंड पर खड़ी बस मे शार्ट सर्किट से लगी आग, हादसा टला

बरेली। जनपद बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर सीतापुर डिपो की साधारण बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने मिट्टी व बोरा, बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई। सीतापुर डिपो की साधारण बस संख्या यूपी 30 एटी 1710 हरिद्वार से सीतापुर वाया बरेली, रुपड़िया, लखीमपुर खीरी होकर चलती है। शनिवार की शाम साढ़े आठ बजे बस सेटेलाइट बस डिपो पर बस आकर खड़ी हुई थी। बस की 40 सवारी यात्री बस से उतरकर चाय-पानी व फ्रेस होने चली गई थी। इसी बीच ड्राइवर बस को स्टार्ट करने लगा। इस दौरान हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। आग बढ़ती उससे पहले बस अड्डे पर खड़े अन्य चालक-परिचालक व रोडवेज स्टाफ ने मिट्टी, बोरा व पानी डालकर आग बुझाने का काम किया। आग बुझने के आधा घंटे बाद बस को स्टार्ट कर आगे के लिए रवाना किया गया। बस के चालक चालक अभिषेक तिवारी और परिचालक नीरज वर्मा ने बताया कि बस का सेल्फ खराब होने पर स्पार्किेग होने से आग लग गई। चालक परिचालक ने बताया कि कई बार डिपो के अधिकारियों से बस को ठीक कराने को कहा था। बस अड्डे पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दे कि बस हरिद्वार से लौटकर बरेली पहुंची थी। हालांकि आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि व नुकसान नही हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *