सैकडों शिव सैनिकों के साथ व्यापारियों ने पाकिस्तान का झंडा फूंक जताया विरोध: जमकर की नारे बाजी

मुजफ्फरनगर- जनपद मु नगर के रुड़की रोड पर आज सैंकड़ों शिव सैनिकों एवं आनंदपुरी व्यापारियों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान का झंडा फूंका ।आनंदपुरी पाल धर्मशाला शिव मंदिर में सैकड़ों शिव सैनिक एवं व्यापारी एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में सभी मुख्य सड़क पर जा पहुंचे।

यहां सड़क जाम करते हुए शिव सैनिकों और दुकानदारों ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुएआनंदपुरी पेट्रोल पंप के पास पाकिस्तान का झंडा फूंका।शिव सेना नेता लोकेश सैनी ने कहा की हमें चुनाव की तारीख नहीं पाकिस्तान के साथ जंग की एक तारीख चाहिए
और पाकिस्तान का सर्वनाश चाहिए ।

उन्होंने प्रधानमन्त्री को सम्बोधित करते हुए कहा की चुनावी वादे लोली पोप और निंदा से काम अब चलने वाला नही है ।श्री सैनी ने कहा की अगर चौबीस घंटे के अंदर मोदी सरकार पाकिस्तान पर हमले के आदेश नहीं देती तो हम भारतवासी मोदी सरकार के मंत्री विधायकों को चूडियां तक भेंट करेंगे ।अगर आपके बस की कुछ नहीं तो सेना को आजादी दे दो या शिवसैनिकों को ये जिम्मेदारी दे दो हर भारतवासी अपने सैनिकों का बदला लेने को उतारू है ।

इस मौके पर बोलते हुए विजेन्द्र वर्मा ने कहा की अगर जल्द से जल्द मोदी सरकार ने हमारे वीर जवानों की शहादत का बदला नहीं लिया तो मोदी सरकार इस का हर्जाना जल्द से जल्द भुगतने को तैयार रहे ।

पाकिस्तान का पुतला फूंकने वालों में अजित सैनी,
बंटी सैनी,जोनी पंडित ,सचिन सैनी,राजीव भारद्वाज,
गोविदं , दयानंद, बबलू गगॆ, अँकित रॉय आदि उपस्थित रहे ।।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *