बरेली। सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूटकर चंद सेकंड मे उसका लॉक तोड़ने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को सीबीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लूटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और दो चाकू बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इज्जतनगर के अशरफ खां छावनी निवासी राजा उर्फ अमन तिवारी, इज्जतनगर के शाही मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्जुन वाल्मीकि और पंतनगर के मोहल्ला शाही सुनील शामिल हैं। सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को अटरिया निवासी प्रेमलता ने मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के अनुसार, जब वह स्लीपर रोड स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़ाई के बाद घर लौट रही थी, तभी विमको फैक्ट्री के सामने तीन अज्ञात लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत के बाद इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम और एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा के नेतृत्व में टीम को आरोपियों की तलाश मे लगाया गया। इसी बीच पुलिस को बंडिया गांव की नहर पुलिया के पास लुटेरों की मौजूदगी की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे आरोपियों ने कबूल किया कि वे रास्ते में चलती महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीन लेते थे। यदि कोई विरोध करता, तो वे चाकू दिखाकर डराते और धमकाते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड सुनील था, जो लूटे गए मोबाइल का लॉक तोड़ने में माहिर था। वह लॉक हटाकर मोबाइल को बेच देता था और उससे मिले पैसे तीनों आपस में बांट लेते थे। राजा उर्फ अमन तिवारी के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अर्जुन वाल्मीकि पर दो मुकदमे पहले से चल रहे है। सुनील के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव