आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर को 14 से 21 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी । एक सप्ताह तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 सितम्बर को रैदोपुर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई नगर उपाध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सिविल लाइंस स्थित प्रतिमा और चौराहे की साफ सफाई राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण, प्रर्यावरण, स्वास्थ, खेल , प्लास्टीक के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह और नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त जी भी स्वच्छता के कार्य में सहभागी रहे।इस दौरान गांधी तिराहे पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह व.नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने पौधा लगाकर लोगों को प्रर्यावरण के प्रति सजग किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री हरीश तिवारी ,विवेक निषाद, मृगांक शेखर सिन्हा , अवनीश चतुर्वेदी, धर्मवीर चौहान, ऋषभ सिंह रानू, मुन्शी निषाद, सन्तोष चौहान, अभय दत्त गोंड, दीपक मौर्य, शैलेन्द्र मिश्र,सौरभ कान्त निषाद, ऋषिराज निषाद, लक्ष्मी गुप्ता,धनश्याम गुप्ता, गौरव सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़