सेवा सप्ताह के दूसरे दिन विधायक ने बुजुर्गों को वितरित के चश्मे, कोरोना योद्धाओं को दिए प्रशस्ति पत्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपाइयों द्वारा 14-20 सितंबर तक के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने विधानसभा के जरूरतमंद बुजुर्गों को चश्मा वितरण किया। कस्बे के रेड रोजिज स्कूल में विधायक डॉ डीसी वर्मा ने मण्डल शाही, मीरगंज, दुनका व फतेहगंज पश्चिमी के बुजुर्गजनों को पहले जांच कराकर उनके चश्मे के नंबर पता करवाये और फिर मंगलवार को चश्मा वितरण किये। विदित हो कि फतेहगंज पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने लॉकडाउन के समय घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों को अपनी टीम के साथ टोल प्लाजा पर लगभग 15 दिनों तक कैंप लगाकर भोजन पानी की व्यवस्था कराई थी और उस दौरान उनकी टीम में सक्रिय सहयोग करने वालों को संजय चौहान की ओर से विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। विधायक द्वारा सम्मान प्रदान किए जाने पर उनके चेहरे खिल उठे और मनोबल काफी ऊंचा हो गया। इस दौरान मंडल शाही के अध्यक्ष शिवम शर्मा का जन्म दिवस भी भाजपाइयों ने केक काटकर मनाया और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने की। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, अभय सिंह चौहान, मंत्री राहुल साहू, मीरगंज मण्डल अध्यक्ष तेजपाल फौजी, दुनका मण्डल अध्यक्ष वीरपाल पांडेय, महामंत्री कैलाश शर्मा, खेमपाल प्रधान, रविन्द्र सिंह, शिक्षक नेता सुनील शर्मा, सौरभ पाठक, विनीत शर्मा, दीपू सिंह, राहुल गंगवार, विक्रम परमार, जतिन सिंह सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *