राजस्थान/सादड़ी- सेवा भारती समिति बाली द्वारा 61 कन्याओ का कन्यापूजन कार्यक्रम का आयोजन सादड़ी के मेघवालो के बड़े बॉस मे किया गया। विशिष्ट अतिथि क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी ब्रांच मैनेजर नीलू शर्मा, मुख्य अतिथि उम्मेद मल सुथार प्रधानाचार्य, शिक्षाविद ओमप्रकाश हेड़ाऊ, अध्यक्षता पशु चिकित्सक मोहन वर्मा, सेवानिवृत्त थानेदार जस्साराम बाफना, केवलचंद माधव आदि अतिथियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी ब्रांच मैनेजर नीलू शर्मा द्वारा बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इससे पहले यजमानों ने कन्याओं के पैर धोकर उनको तिलक लगाकर उनका पूजन किया। इस दौरान सेवा भारती के सहजिला मंत्री दिनेश लूणिया ने सेवाभारती के बारे में परिचय देते हुए कहां की सेवा भारती सामाजिक समरसता के लिए हर वर्ष कन्या पूजन कार्यक्रम का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन करती हैं।
लूणिया ने कहा कि सेवा भारती का शिक्षा स्वास्थ्य स्वाबलंबन के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर विस्तृत कार्य है। बाल संस्कार केंद्र के भैया बहनों ने अनेकता में ऐक्य मंत्र गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सेवा भारती जिला मंत्री मोहन सोलंकी ने कन्या पूजन के महत्व पर विस्तृत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलाब बाफना ने किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अरविंद परमार, देसूरी तहसील मंत्री नारायण रायका, कांतिलाल माली एवं प्रकल्प प्रमुख पूजा, भावना, प्रिया सहित सभी प्रकल्प प्रमुख उपस्थित रहे।
पाली से पत्रकार दिनेश लूणिया