सेवाभारती व शुगर मिल और सहारा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीतापुर- सीतापुर के बिसवां सेक्ससरिया शुगर फैक्ट्री प्रांगण में सेवाभारती, सेकसरिया शुगर मिल और सहारा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सहारा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सको ने 480 मरीजो को निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क परामर्श दिया। शिविर का उद्घाटन करते हुए सेवाभारती के प्रांत संगठन मंत्री भास्कर जी ने कहा कि सेवाभारती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मिशन की तरह काम करता है जो इस देश की मूल समस्या स्वास्थ्य पर काम करता है ये देश ही नही वरन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है इसका संबंध राष्ट्र निर्माण से भी है सेवाभारती के माध्यम से विद्यालय संस्कार केंद्र भी संचालित होते है सेवाभारती नारी सुरक्षा किशोरियों के विकास उनके स्वावलंबन काम कर रहा है। गावो में छिपी प्रतिभाओ को खोजकर उन्हें देश के लिए उपयोगी बनाना भी सेवाभारती का काम है इसका गठन देश और राष्ट्र की उन्नति के लिए किया गया जो 1978 से अनवरत कार्य कर रही है इस मौके पर सहारा हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन और मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा और हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारी मंजीत सिंह ने निशुल्क शिविर के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्देश्य गरीबो जरूरतमंदों निशुल्क उचित स्वास्थ परामर्श एवं परीक्षण करना है उन्होंने बताया कि सीनियर डॉक्टरों के द्वारा मरीजो का परीक्षण परामर्श के अलावा शिविर में ईसीजी बीपी शुगर के अलावा अन्य जांचे की जा रही है और शिविर के मरीजो को सहारा हॉस्पिटल में 10 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ सुनील वर्मा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ मो सुहेल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता लुम्बानी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राशिद चीफ डाइटीशियन आइमन एवं उनकी टीम ने मरीजों का निशुल्क उचित जांच कर परामर्श दिया। इस मौके पर कार्यक्रम सयोंजक मोहित जायसवाल ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया इस मौके पर डा अमित सक्सेना समाजसेवी डा लतीफ अहमद डा अनूप वर्मा अमित वैश्य अंशु रस्तोगी पप्पू सिंह पीयूष शर्मा अंशु रस्तोगी के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, मरीज एवं तीमारदार उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *