राजस्थान-सादड़ी|सेवाभारती के द्वारा नगर मे राणकपुर रोड स्थित रेबारियो की ढाणी बालसंस्कार केन्द्र पर स्वास्थ्य चेतना अभियान के तहत आरोग्य वार्ता का आयोजन किया गया, सेवाभारती के द्वारा नगर में संचालित तीनो प्रकल्पों पर इस तरह की आरोग्य वार्ता की गई। आरोग्य वार्ता में सेवाभारती के जिला मंत्री मोहनलाल सोलंकी ने स्वास्थ्य संबंधी बाते बतायी ।
सह जिला मंत्री दिनेश लूणिया ने कहा कि अच्छी बातो को जीवन मे उतारना चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज व स्वस्थ देश की स्थापना कर सके! प्रकल्प प्रभारी प्रिया देवासी ने भी भैया बहिनो को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का आह्वान किया तथा इस दौरान नगर मंत्री नारायण राईका एवं छात्र मौजूद थे!
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी