मुरादाबाद- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे0 रविन्द्र गौड़ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अधिवर्षता आयू पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई व उनकी विषेष सेवाओं के लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनकी दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले 1-उ0नि0 स0पु0 करतार सिंह पुत्र बखतावर सिंह जनपद झज्जर (हरियाणा) 2-उ0नि0 ना0पु0 किषनलाल पुत्र बलवन्तराम बदायूँ 3-रेडियो उ0नि0 विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाष कौशिक मुरादाबाद 4-है0का0प्रो0 ना0पु0 दीप सिंह पुत्र श्री उमेद राय बरेली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे0 रविन्द्र गौड़, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदय शंकर, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पणा गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।