बरेली। जनपद के सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी रिटायर्ड दरोगा रमेश शर्मा के 30 वर्षीय बेटे दीपक शर्मा ने सोमवार की रात अपने कमरे मे फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार दीपक ने प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी पांच बच्चों के साथ मायके नेकपुर मे थी। परिवार के मुताबिक दो दिन पहले दीपक जब पत्नी को बुलाने ससुराल गया था। वहां उसका विवाद हुआ था। पत्नी के दो भाइयों ने दीपक की पिटाई की थी। दीपक की मौत की सूचना पर जब उसकी पत्नी ससुराल आई तो दीपक के घरवालों ने उसे घर मे नही घुसने दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि वह दीपक के ससुरालवालों पर कानूनी कार्रवाई कराएंगे। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव