सेवानिवृत्ति पर एडीओ पंचायत, लेखा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

फरीदपुर, बरेली। एडीओ पंचायत सुरेश पाल सिंह और लेखाधिकारी प्यारेलाल कश्यप को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।ब्लाक सभागार मे आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि ऐसे अनुभवी और ईमानदार लोगों की बहुत जरूरत है। आप दोनों का ही कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत सुरेश पाल सिंह एवं लेखा अधिकारी प्यारे लाल कश्यप वास्तव में अपने कार्य के प्रति सदैव निष्ठावान, ईमानदार रहे। उनसे सभी कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। 35 वर्ष 3 माह 14 दिन की सेवा करके एडीओ पंचायत के पद से सेवानिवृत्त हुए सुरेश पाल सिंह और सफल सेवाकाल पूरा कर रिटायर हुए लेखाधिकारी प्यारेलाल कश्यप ने भरपूर प्यार और सम्मान  मिलने पर सबके प्रति आभार जताया। विदाई समारोह मे प्रधान संघ के कई पदाधिकारी, दर्जनों प्रधान, सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत सुरेश पाल सिंह एवं लेखा अधिकारी प्यारेलाल को फूल मालाएं और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस अवसर पर ओमवीर सिंह गुर्जर, नवागत एडीओ पंचायत अभय कुमार आर्य, सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता नरेंद्र गौतम, बनवारीलाल गौतम, वेदराम यादव, राघवेंद्र चौहान, राममूर्ति, अनुज कुमार चौहान, लकी तोमर, एडीओ आईएसबी रामनाथ, प्रदीप कश्यप, पूर्व एडीओ पंचायत सत्यवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *