सेल्फ़ी लेने के चक्कर में दो युवको की नहर में डूबने से मौत

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र मे नहर में नहाने गये दो दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में डूब गए जबकि उनके अन्य छः साथियो को बचा लिया गया है । गोताखोरो की मदद से दोनों युवकों के शवों को नहर से निकाल लिया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हाथीथान जलालनगर निवासी समीर(21) व निगोही क्षेत्र के गांव मधवामई निवासी अनुज(20) रविवार दोपहर अपने छः अन्य दोस्तों के साथ थाना क्षेत्र के सहजना गांव के पास बहने वाली कोरो कुईया नहर में नहा रहे थे। इस दौरान अचानक सभी दोस्त गहरे पानी में चले गए । वही खेतो में काम कर रहे ग्रामीणो ने जब युवको को पानी में डूबता देखा तो बचाने के लिए नहर में कूद पड़े । इस दौरान अन्य युवको को तो बचा लिया गया लेकिन समीर व अनुज का कुछ पता नही चल सका । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद एसओ सिंधौली, सीओ पुवांया मौके पर पहुचे और युवको की तलाश में नहर में गोताखोरों को उतारा । काफी मशक्कत के बाद देर शाम दोनों युवको के शवो को नहर से बरामद कर लिया गया है। युवको के नहर में डूबने की खबर पर पहुंचे परिजन ने जैसे ही शवो को देखा की रोना पीटना मच गया । जवान बच्चों की मौत से उनके घरो में मातम छा गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने बताया की हादसे के वक्त युवक सेल्फ़ी ले रहे थे और इसी चक्कर में यह हादसा हो गया।

बीजेपी विधायक ने गोताखोरों को दिए आठ हजार रूपये

युवको के नहर में डूबने की खबर फैलते ही जहां आस पास गांव के सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गई । वही मामले की जानकारी होने पर निगोही विधायक रोशनलाल वर्मा भी मौके पर पहुंच गए ।इस दौरान बीजेपी विधायक ने शव को निकलने वाले गोताखोरों को नगद आठ हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दे कर उनकी हौसलाअफजाई की।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *