बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दो दिन पहले 62 हजार की फर्जी लूट की कहानी रचने वाले शराब की दुकान के सेल्समैन मढौली निवासी वीरेंद्र को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कस्बा शाही निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा की सिंधौली में सरकारी देसी शराब की दुकान है। जिस पर मढौली निवासी वीरेंद्र सेल्समैन है बीते सोमवार की शाम पांच बजे वीरेंद्र ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर दी कि शराब बिक्री के 62 हजार रुपये लेकर घर मढौली जा रहा था। शंका मोड़ पर मैक्स पिकअप सवार लुटेरों ने रुपए लूट लिए। पुलिस को सेल्समैन की कहानी पर संदेह हुआ तो तहकीकात शुरू की। वीरेंद्र के मुताबिक पिकअप बाले लूट के बाद रामपुर की ओर भागे थे। पुलिस ने टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी पहचान कर नंबर ट्रेस कर रामपुर के एक गांव से उसके मालिक को उठाया। आमना सामना कराने पर वीरेंद्र ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने 35500 रुपए बरामद कर कूलर, पंखा भी थाने ले आई। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव