उदयपुर-सादड़ी| रणकपुर बांध की रपट पर सेल्फी के चक्कर मे युवक नीचे गिर गया। जिससे तेज बहाव के चलते पानी में बह गया। युवक को किंग अबोड होटल के पीछे नदी में से पुलिस व नागरिकों की सहायता से निकाल सादड़ी अस्पताल पहुचाया गया।
पुलिस के अनुसार उदयपुर से डेढ़ सौ लोग तीनों बसों से रणकपुर भ्रमण पर घूमने के लिए आए थे।
कुछ लोग बांध के पास मगाईं नदी में स्नान कर रहे थे। इनमें से एक उदयपुर जिले के डबोक थानांतर्गत 28 वर्षीय शोभजी खेड़ा निवासी प्रदीपसिंह चूंडावत बांध की रपट पर सेल्फी लेने के लिए गया। इस दौरान पैर फिसलने से वह रपट से नीचे गिर गया। पानी का वेग तीव्र होने के चलते प्रदीपसिंह चूंडावत पानी में एक किलोमीटर किंग अबोड होटल तक बह गया।
पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और नागरिकों की मदद से उसे नदी से निकालकर एम्बुलेंस के जरिए सादडी सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजन शव लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुए।
मृतक कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सादड़ी के सहायक वन सरंक्षक यादवेंद्रसिंह चूंडावत का छोटा भाई हैं।
पत्रकार दिनेश लूणिया
सेल्फी के चक्कर में राणकपुर बाँध की रपट से गिरने पर युवक की हुई मौत
