बरेली। जनपद की एकमात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के कंप्यूटर अधिकारी पर तौल लिपिक ने जूते मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। इसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत डीएम से की गई है। चीनी मिल में तौल लिपिक के पद पर तैनात थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव परेवा मोहम्मद अली निवासी सुरेंद्र पाल का आरोप है कि चीनी मिल के कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष ने सेंटर पर काम पर भेजने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जब उसने देने से मना किया तो उन्होंने जूते से मारने की धमकी दी। जिसकी रिकॉर्डिंग भी है। साथ ही पीड़ित को नौकरी से भी हटा दिया गया। इस मामले में डीएम से कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में तौल लिपिक पर बिना पर्ची लिए एडवांस गन्ना तौलने का आरोप है। इसी को लेकर कंप्यूटर अधिकारी ने तौल लिपिक को हड़काया था। गाली गलौज और धमकाने का भी आरोप है। इस मामले मे कंप्यूटर अधिकारी ने तौल लिपिक द्वारा झूठे आरोप लगाने की बात कही है। किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष ने बताया कि तौल लिपिक के आरोप बेबुनियाद है। रिकॉर्डिंग में आवाज मेरी नहीं है। तौल लिपिक ने बिना पर्ची के एडवांस गन्ना तौला है। कार्रवाई से बचने के लिए वह हम पर झूठे आरोप लगा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव