सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ से आहत युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने की कोशिश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। फौज मे भर्ती होने और सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ से आहत होकर इलाके के एक गांव मे रहने वाले युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने युवक को फंदे से उतारकर क्षेत्र के एक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां युवक की हालत गंभीर होने के कारण युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी 18 बर्षीय युवक ने बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे कमरे मे जाकर छत के कुंडे से गले मे रस्सी का फंदा डालकर झूल गया। भनक लगने पर परिजनों ने फंदे से उतारकर वेसुध हालत मे क्षेत्र के एक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर ने युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया है। युवक के परिजनों ने बताया वह पिछले कई बर्षो से आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है। दो दिन पहले सरकार ने फौज में भर्ती होने की शर्तें और नौकरी का समय चार साल करने से आहत है। जिसको लेकर वह डिप्रेशन का शिकार हो गया है। जिस कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *