सेना के जवानों से भिड़ीं महिलायें: महिलाओं के सामने बेबस हुए सेना के जवान

रुड़की/हरिद्वार- रूड़की में सेना के क्षेत्र से होकर गुजर रहे आम लोगो के रास्ते को सेना के द्वारा देर रात अचानक ही बंद करने से स्थानीय लोगो भड़क गए जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में पहुंची महिलाओ ने रास्ते में लगी तारबाड़ को तोड़ दिया और तारबाड़ लगाने के लिए खोदे गए गड्डे को खुद ही फावड़ों से भरना शुरू कर दिया सेना के जवानो ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन नाराज महिलाये नहीं मानी और लगातार गड्ढे को भर्ती रही इसी दौरान सेना के जवानो की कई बार महिलाओ से धक्कामुक्की भी हुई

सेना क्षेत्र से लगे कई गाँव और दुर्गा कालोनी के लोग काफी समय से इसी रास्ते का इस्तेमाल करते आ रहे है हांलाकि कई बार इस रास्ते को लेकर स्थानीय लोग और सेना आमने सामने आ चुके है सेना के द्वारा कई बार इस रास्ते बंद करने का प्रयास किया गया है लेकिन विवाद होने के बाद सेना को अपना फैसला वापस ले पड़ा

बता दे की इस क्षेत्र में ज्यादातर सेना के जवानो के ही आवास है कुछ रिटायर्ड हो चुके है तो कुछ अलग अलग क्षेत्र में तैनात है जिनकी महिलाये और बच्चे इसी क्षेत्र में रहते है इन सभी के बच्चे इसी रास्ते से स्कूल और अन्य जगह पर आते जाते है देर रात सेना की और से अचानक ही रास्ते को बंद कर दिया गया सुबह जब स्थनीय लोग उठे और रास्ते को बंद पाया तो उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रास्ते में लगाईं गई तारबाड़ को तोड़ दिया

विवाद होने की सुचना पर पुलिस भी अच्छी संख्या में मौके पर पहुँच गई और सेना के अधिकारी और आम लोगो से बात की जिसके बाद तय किया गया की स्थानीय प्रशासन,स्थानीय लोग और सेना के अधिकारी 26 अप्रैल को एक बैठक करेंगे जिसमे रास्ते को लेकर निर्णय लिया जायेगा।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *