बरेली- ‘फ़ैमिली लाइन्स’ की सभी महिलाओं को ’स्वास्थ्य देखभाल’ और ’बच्चों की अच्छी परवरिश कैसे करें’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान देने और अनुभव साझा करने आगे आईं अधिकारियों की पत्नियाँ।
जानकारी के अनुसार 8वीं वाहिनी पीएसी परिसर में ’नई पहल’ के अन्तर्गत चलाए जा रहे 9 प्रमुख कार्यक्रमों के अनुक्रम में उक्त कार्यशालाएँ चलाई जा रही हैं। जिनके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
इनमें न केवल जवानों के परिवार की महिलाएँ और बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं वरन् सेनानायक और उप सेनानायक की ‘लेडी वाइव्स’ के द्वारा दिए गए ‘टिप्स’ और व्याख्यानों से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर पूरा लाभ भी उठा रही हैं।
यह कार्यक्रम वाहिनी परिसर में पिछले 24 सितम्बर से शुरू किया गया है। और, विभिन्न चुने हुए विशेषज्ञों द्वारा हर 15 दिवस में एक-दिनी कार्यशाला द्वारा जीवन के विभिन्न पहलुओं में सुधार लाकर, छोटे-छोटे परिवर्तन अपनाकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने संबंधी जानकारियाँ साझा की जा रही हैं।
-अजय कुमार,CO. 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली
-रिपोर्टर –सौरभ पाठक बरेली