बरेली। शहर के अफसरों और जनप्रतिनिधियों की खामोशी की वजह से शहर में सीवर लाइन डालने के लिए खोदाई करा रहा जल निगम शहरवासियों पर जमकर दबंगई दिखा रहा है। तमाम सड़कों के साथ पानी और बिजली की अंडरग्राउंड लाइनों को बर्बाद करने के साथ लोगों की आवाजाही तक को मुश्किल से और मुश्किल किया जा रहा है। सीवर लाइन की खुदाई अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। खुर्रम गौटिया मार्ग बन्द होने के कारण सेटेलाइट से शाहमतगंज तक वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई। पीलीभीत बाईपास और नकटिया से आने वाले लोगों को दस मिनट का सफर तीस से चालीस मिनट में तय करना पड़ गया। भीषण जाम के चलते लोगों ने सहूलियत को देखते हुए ईसाइयों की पुलिया, आजाद इंटर कालेज वाली सड़क से वाहनों को निकालने की कोशिश की। वहां भी जाम से जूझना पड़ गया। जल निगम द्वारा शहर के चारोंं तरफ सीवर लाइन डाले जाने के कारण शाहमतगंज, खुर्रम गौटिया में गहरी खुदाई का काम चल रहा है। खुर्रम गौटिया मार्ग पर जाने वाली सड़क पूरी तरह से बन्द कर दी गई है। तीन सौ वेड अस्पताल की रोड को खोला गया है। बियावानी कोठी होते हुए सेटेलाइट तक पहुंचने के लिए लोग इस मार्ग से जा रहे है और सेटेलाइट की तरफ से जाने वाले वाहनों को भी इसी सड़क पर मोड़ा जा रहा है। जिससे जाम की समस्या बन रही है। सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को उठानी पड़ी जो रामपुर गार्डन में अपने इलाज के लिए चिकित्सकों के पास पर्चा लगवाने के लिए जा रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव