बरेली। लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के लोग बरेली में फंस गए थे। वह लोग यहां पर प्राइवेट नौकरी करते है। उत्तराखंड सरकार द्वारा उन लोगों को उत्तराखंड जाने के लिए सौ से अधिक लोगों को ईपास जारी कर सेटेलाइट से बस के जरिये उत्तराखंड को आने को कह दिया। जिससे सैटेलाइट बस स्टैंड पर अधिक भीड़ पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। लेकिन सैटेलाइट बस स्टैंड पर बसों का कोई इंतजाम नहीं था। परेशान लोगों ने प्रशासन से इसकी शिकायत की तो प्रशासन ने एक प्राइवेट बस उपलब्ध करवाई जिसमें बैठने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर दिया। जनपद बरेली में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं जो लॉक डाउन में अपने घर नहीं जा सके। उन सभी लोगों ने उत्तराखंड जाने के लिए ऑनलाइन ईपास के लिए आवेदन किया उत्तराखंड सरकार ने ईपास जारी कर दिए। 18 मई को सेटेलाइट से बस मिलने की जानकारी दी गई लेकिन सोमवार को 100 से अधिक लोग सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंच गए। जहां बस का कोई इंतजाम नही था। उत्तराखंड के लोगों ने पूरा मामला फोन पर प्रशासनिक अधिकारियों को बताया जहां से प्रशासन ने एक प्राइवेट बस उपलब्ध करवाई। बस को देखते ही लोग बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। प्रशासन ने बाद में रोडवेज की दो बस और मंगवाई लेकिन सैटेलाइट बस स्टैंड पर 2 घंटे से अधिक उत्तराखंड के लोग परेशान होते रहे।।
बरेली से कपिल यादव