सेटेलाइट बस स्टेशन पर गंदगी का अंबार और बसों की छतों से टपकता मिला पानी

बरेली। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुगम सफर देने के परिवहन निगम के दावे की बुधवार को मुख्यालय के नोडल अधिकारी आरबीएल शर्मा के सामने पोल खुल गई। दो दिवसीय दौरे पर आए नोडल अधिकारी ने बुधवार को सेटेलाइट बस स्टेशन, वर्कशॉप और इज्जतनगर में निर्माणाधीन बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई कमियां मिली। उन्होंने अफसरों को सुधार करने के साथ दिशा-निर्देश दिए। सुबह करीब 11 बजे नोडल अधिकारी सेटेलाइट बस स्टेशन पहुंचे यहां शुद्ध पेयजल का सिस्टम खराब मिला। परिसर में बसों के खड़े होने के स्थान पर गंदगी का ढेर मिला। नोडल अधिकारी को अफसरों ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम की टीम ने नाले की सफाई कर कूड़ा निकाल कर यहीं डाल दिया। नगर निगम को सूचना दी है। इसके बाद वह वर्कशाप पर पहुंचे तो यहां चार बसें धुलाई होने के बाद खड़ी थीं। नोडल अधिकारी ने अंदर जाकर देखा तो सीटों के नीचे गंदगी थी और छतों से पानी टपक रहा था। इस पर फोरमैन को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता परख सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों से यात्रियों की संख्या में वृद्धि करने के लिए जागरूकता फैलाने, सुगम संचालन की जिम्मेदारियों को निभाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान दौरान आरएम दीपक चौधरी, एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार वाजपेई, एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे। सेटेलाइट बस स्टेशन पर बरेली डिपो की बस संख्या 9474 दिल्ली जा रही थी। नोडल अधिकारी बस में चढ़ गए और उन्होंने यात्रियों से सुविधाओं संबंधी फीडबैक लिया जिस पर यात्रियों ने पानी की समस्या होना बताया हालांकि अन्य सुविधाओं पर संतुष्टि जताई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *