सेटेलाइट बस अड्डे पर गंदगी देख रुके नगर आयुक्त

बरेली। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य शनिवार को निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सेटेलाइट बस अड्डे पर गंदगी देखकर रुक गए। उन्होंने रोड किनारे गंदगी मिलने और नाली-नालों से निकली सिल्ट न उठाए जाने पर सफाई निरीक्षक, सफाई नायकों को चेतावनी दी। उन्होंने सेटेलाइट, पीलीभीत रोड, छोटी विहार, एजाजनगर गौटिया, ईंट पजाया चौराहा, बाग अहमद आदि में नाला सफाई कार्य एवं निर्माण कार्यों की हकीकत जानी। नगर आयुक्त ने कहा कि नाला सफाई के दौरान निकाली जा रही सिल्ट को उसी दिन हटाएं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने छोटी विहार स्थित स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में गंदगी मिलने पर सफाई निरीक्षक और सफाई नायकों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। एजाजनगर गौटिया में नए कब्रिस्तान के पास दो गलियों के मार्ग के लेवल में काफी अंतर होने पर निचले मार्ग को उठाने और अन्य गली में नाली निर्माण संबंधित अवर अभियंता को आगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *