सेटेलाइट पर सिपाहियों ने छलकाए जाम दो लाइन हाजिर, दो को किया निलंबित

बरेली। जनपद के थाना किला मे तैनात दो सिपाहियों को ड्यूटी समाप्त करने के बाद सेटेलाइट चौराहे पर जाम छलकाने और पुलिस अधिकारी के पूछने पर मौके से भागने के आरोप मे एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने निलंबित किए गए सिपाहियों की विभागीय जांच के आदेश भी दिए है। एसएसपी ने बताया कि किला थाने मे तैनात सिपाही आशीष शर्मा ड्यूटी के समय मोटरसाइकिल चीता से अनुपस्थित होकर अनुशासनहीनता कर सेटेलाइट पर दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहा था। उस दौरान एसपी सिटी के मौके पर पहुंचकर घूमने का कारण पूछने पर सिपाही ने अपनी नियुक्ति दूसरे जिले मे बताकर गुमराह किया। जबकि सिपाही प्रशांत वर्दी मे अनुशासनहीनता करते हुए एसपी सिटी के पूछने पर मौके से फरार हो गया। जिस पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। वही ड्यूटी समाप्त करने के बाद दोनों के साथ जाम छलका रहे सिपाही दिलीप कुमार और मंगत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी ने एसपी सिटी की रिपोर्ट पर की है। वही लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल जा चुके अपराधियों का भौतिक सत्यापन न करने और गलत रिपोर्ट भेजने के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने सुभाषनगर थाने में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 20 से 24 मार्च तक सत्यापन अभियान के दौरान सुभाषनगर थाने में तैनात सिपाही अवित बालियान और किताब सिंह ने लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल जा चुके अपराधियों का भौतिक सत्यापन में स्वयं अपराधी के हाल और स्थायी निवास स्थान पर जाकर सत्यापन नहीं किया। साथ ही सत्यापन रिपोर्ट अपूर्ण, अस्पष्ट और लापरवाहीपूर्वक अंकित कर भेजी, इससे अभियान की गुणवत्ता और उद्देश्य पर प्रभाव पड़ा। इसकी वजह से सिपाही अवित बालियान और किताब सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *