बरेली। सोमवार की रात शहर के प्रेमनगर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में आग लगने से प्रबंधन का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इससे कहीं ज्यादा नुकसान स्कूल का डाटा राख होने से बताया जा रहा है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रबंधन कहीं न कहीं इसमें खुराफातियों का हाथ मान रहा है। स्कूल के प्रबंधक निर्भय बेनीवाल ने बताया कि उनके स्कूल की तीन बसों में आग लगी। जिनमें से दो बसों का बीमा था। एक बस का बीमा नहीं था। इससे उसी एक बस का नुकसान माना जा सकता है। स्कूल की दीवार पर लगे बैनरों और पोस्टरों ने जब आग पकड़ी तो एक साइड की दीवार जल गई। आग जब बिल्डिंग तक पहुंची तो स्कूल के दो कंप्यूटर भी उसकी चपेट में आ गए। जिससे उसमें रखा कीमती डाटा भी कंप्यूटरों के साथ राख हो गया। हालांकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उसमें से कुछ डाटा उन्होंने गूगल ड्राइव में भी सुरक्षित किया हुआ था। जिस दीवार पर लगे पोस्टरों ने आग पकड़ी थी। उसी दीवार से सटकर प्रधानाध्यापक का कार्यालय बना है। इस वजह से उसमें रखे सभी कागजात भी जलकर राख हो गए। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि स्कूल प्रबंधन का धनराशि से ज्यादा नुकसान डाटा नष्ट होने से हुआ है। साथ ही दो कक्षाओं का पूरा फर्नीचर भी राख हो गया। घटना के एक दिन बाद भी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। चूंकि यह स्कूल कक्षा पांच तक है, इसलिए इस स्कूल में भी 1 मार्च से कक्षाएं लगने लगेंगी। जब स्कूल का फर्नीचर और तमाम डाटा राख हो गया हो तो कक्षाएं लगाने में कहीं न कहीं तो समस्या आएगी। निर्भय का कहना है कि वह केवल 15 दिनों में सब कुछ पहले जैसा कर देंगे। आग से हुए नुकसान की भरपाई में वह जुट गए हैं। कक्षाएं लगाने में कोई समस्या नहीं होगी। इसी स्कूल में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव