सेंट्रल जेल से लाइव वीडियो चैट करने वाला सुपारी किलर आसिफ पर मुकदमा

बरेली। सेंट्रल जेल से लाइव वीडियो चैट करने वाले सुपारी किलर आसिफ खान के खिलाफ थाना इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेलर विजय कुमार राय की ओर से आरोपित के खिलाफ कार्यवाही कराई गई। आसिफ मेरठ के टीपीनगर दिल्ली रोड स्थित एरा गार्डनिया का निवासी है। शाहजहांपुर के पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश यादव की हत्या के आरोप मे आसिफ खान साल 2020 मे सेंट्रल जेल मे बंद है। बीते बुधवार को आरोपित का एक लाइव चैट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। पहले दिन तो जेल अफसरों ने पेशी के दौरान का वीडियो होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया। अखबारों मे मामला सुर्खियों का विषय बना। तब हकीकत सामने आई। पता चला कि वीडियो आठ मार्च की शाम पांच बजकर 56 मिनट पर बनाया गया। लिहाजा, साफ हो गया कि जेल में ही उसे मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शुक्रवार को विजय कुमार ने मामले मे आरोपित के खिलाफ इज्जतनगर थाने मे शिकायती पत्र दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो की एफएसएल व अन्य तकनीकी रिपोर्ट से प्रकरण मे कई और का नाम सामने आना तय है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *