बरेली। सेंट्रल जेल मे फार्म हाउस पर काम करने के दौरान फरार हुए फतेहगंज पूर्वी के गांव खनी नवादा निवासी कैदी हरपाल पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसओजी और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने पत्नी समेत परिवार के कई लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं पर इसके बाद भी उसका सुराग नहीं मिल सका है। आपको बता दें कि कैदी हरपाल गुरुवार को सेंट्रल जेल के फार्म हाउस मे काम करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में जेलर नीरज कुमार की ओर से कैदी हरपाल, जेल वार्डर अजय कुमार (प्रथम), कृषि सुपरवाइजर अनिल कुमार और फार्म लिपिक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ थाना इज्जत नगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। जेल वार्डर अजय कुमार (प्रथम) को सस्पेंड भी कर दिया गया है। एसओजी, जेल और इज्जत नगर पुलिस की टीमें लगातार हरपाल की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसके चलते रविवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने हरपाल पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। हरपाल की गिरफ्तारी के लिए जानकारियां जुटाने को रविवार के लिए एसओजी की टीम भी सेंट्रल जेल पहुंची। इस दौरान यह भी चेक किया जा रहा है कि भागने से पहले के दिनों कौन-कौन उससे मुलाकात करने जेल पहुंचा था। अब उन लोगों की क्या स्थिति है और वे कहां हैं। इसके अलावा जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव