बरेली। केंद्रीय कारागार दो मे बुधवार की शाम अचानक डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी निरीक्षण के लिए पहुंच गए। अफसरों के पहुंचने की जानकारी जेल प्रशासन को नहीं थी। जहां डीएम और एसएसपी ने सभी बैरकों का निरीक्षण किया। साथ ही जेल के मुख्य गेट से लग अंदर तक सीसी टीवी कैमरों की भी जानकारी ली। जेल अधिकारियों से एसएसपी ने मुलाकात करने वाले मुलाकातियों की आईडी मांगी। जिसमें रजिस्ट्रर से इनमे मिलान किया। साथ ही पूछा कि एक आईडी पर कितने लोग मिल सकते है। एसएसपी और डीएम ने कहा कि यदि कही भी लापरवाही मिली तो सीधे कार्रवाई को तैयार रहे। डीएम और एसएसपी ने जेल में सीसी टीवी कैमरों के कंट्रोल रूम को भी निरीक्षण किया। साथ ही जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि जेल मैनुअल के अनुसार ही काम करे। मुलाकात करने वालों का पूरा रिकार्ड रखें। इसी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद रहा था।।
बरेली से कपिल यादव