बरेली। सेंट्रल जेल के कृषि फार्म से कैदी हरपाल फरार हो गया। उसे अन्य कैदियों के साथ जेल के बाहरी हिस्से मे बने फार्म हाउस मे लाया गया था। उसको जोताई कर रहे ट्रैक्टर चालक की मदद मे लगाया गया था। इसी दौरान वह ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया। सेंट्रल जेल के कृषि फार्म में ट्रैक्टर से कूदकर एक सजायाफ्ता कैदी हरपाल सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया। जेलकर्मियों से लेकर पुलिस तक उसकी तलाश में जुट गई है। फतेहगंज पूर्वी के खनी नवादा गांव निवासी 46 वर्षीय हरपाल पुत्र तिलकराम को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है। पिछली साल जुलाई माह में सजा होने के बाद उसे थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल में रखा गया था। जेल प्रशासन ने रोज की तरह गुरुवार को भी कुछ कैदियों को जेल के बाहरी हिस्से में बने फार्म हाउस में खेती करने भेजा था। यहां ट्रैक्टर से खेत की जोताई हो रही थी। शाम पौने पांच बजे करीब ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ जोताई में उसकी मदद कर रहा हरपाल सुरक्षाकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया। उसे लापता देखकर जेल कर्मियों के होश उड़ गए। काफी देर तक अंदरखाने ही वह उसकी तलाश करते रहे। पता न चलने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अविनाश गौतम को जानकारी दी गई। उन्होंने इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को इस बारे में बताया। पुलिस की कई टीम कैदी हरपाल की तलाश में लगी हैं। पुलिस उसके घर भी दबिश देने गई है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हरपाल नाम का सजायाफ्ता कैदी सेंट्रल जेल के फार्म हाउस से गच्चा देकर फरार हो गया है। जेल प्रशासन के सुरक्षाकर्मी ही उस वक्त मौके पर थे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव