*समाजसेवियो ने स्वास्थ्य चौपाल में बीमारियों से लड़ने की दी जानकारी
वाराणसी/जंसा- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आराजी लाइन विकास खंड के परमंदापुर गांव में सोमवार को सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट के तत्वावधान में सम्पूर्ण सेवा के सहयोग से स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया।इसमें विभिन्न तरह के समस्याओ व बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को जनपद के तमाम समाजसेवियों ने ने नि:शुल्क परामर्श दिया। चौपाल में जिले के समाजसेवी विनोद कुमार जितेंद्र जी, संजीव कुमार कैलाश विश्वकर्मा, भाई शेखर, विजय कुमार समाजसेवी,सैमुअल मशीह तथा एलियाह सर उनके टीम द्वारा चौपाल में आये मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देकर उनकी समस्याओं के निवारण हेतु उपाय बताई गई।जिसमें विनोद कुमार ने हड्डियों से सम्बंधित बीमारियों की जानकारी दी,जितेंद्र ने ह्दय रोग से बचने की जानकारी देते हुए स्वस्थ रहने के उपाय बताए।वही सम्पूर्ण सेवा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड के हर गाँव मे आठ सदस्यीय टीम गठित कर ग्रामीणों की समस्याएं व बीमारियों से बचने की जानकारी दी जायेगी।इस अवसर चन्दा, सोनी,पिंकी, अभिषेक, संदीप जयदेव, आलोक, अभिषेक गेल,इत्यादि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी