*प्रशासन से आर पार की लड़ाई का ऐलान 1857 की याद होगी ताज़ा
*सूली वाला के शहीदों के अपमान प्रशासन कर रहा है देशभक्त देंगे गिरफ्तारी- ज़हीर फ़ारूक़ी
पुरकाजी/हरिद्वार- भाकियू प्रदेश महासचिव ज़हीर फ़ारूक़ी एडवोकेट ने आज सूली वाला बाग़ पर प्रेस वार्ता करके बताया कि भाकियू पिछले कई सालों से सूली वाला बाग़ को शहीद स्थल घोषित करने की मांग की साथ यहां हज़ारों देशभक्तों के साथ ध्वजारोहण कर रही है लेकिन प्रशासन की आंख पर अंग्रेज़ो की पट्टी बंधी हुई है शहीदों को उनका सम्मान नही दिया जा रहा है उल्टा उनकी शहादत का प्रशासन अपमान कर रहा है प्रशासन की आंख खोलने के लिए आने वाली 26 जनवरी को पुरकाजी के सूली वाला बाग़ पर शहीदों के सम्मान में सूली लगाई जायेगी उसमें फन्दों में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख सभी समाज के बुजुर्ग जान देने को तैयार हैं ताकि अंधा प्रशासन अपनी आंखों से शहादत का रीमेक देख सके फ़ारूक़ी ने कहा 26 जनवरी को हजारो देशभक्त गिरफ्तारी भी देंगे प्रशासन को अपने दफ्तरों से बाहर आना पड़ेगा इस बार की 26 जनवरी को प्रशासन से आर पार की।लड़ाई होगी इस बार 1857 की क्रांति की याद ताजा कर देंगे एक तरफ हम देशभक्तों की गर्दने होगी दूसरी तरफ अंग्रेज़ी मानसिकता के अधिकारियों के हाथों में रस्सी होगी हम शहीदों के सम्मान में हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। राकेश टिकैत जी स्वयं 26 जनवरी को आ रहे हैं। हरिद्वार जिलाध्यक्ष शास्त्री ने कहा उत्तराखंड उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर सूली वाला बाग़ एक बार फिर शहादत का गवाह बनेगा प्रेस वार्ता में सुखपाल बेदी, नूरहसन फरीदी, लाला मदन लाल, शकील खान आदि बुज़ुर्ग मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद