वाराणसी- सूर्य देवता को अर्घ्य देने हेतु निःशुल्क दूध वितरण का कार्य रोटरी क्लब उदय, रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर, रोटरी क्लब वाराणसी, जय माँ गंगा सेवा समिति और सी पी सी पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से किया गया।
भगवान भास्कर (सूर्य देवता) को अर्घ्य देने हेतु निःशुल्क दूध वितरण का कार्य रो0 सचिन मिश्र अध्यक्ष रोटरी क्लब उदय के द्वारा छठपूजा के अवसर पर आज शनिवार को प्रातः 5 बजे से ही सूर्य देवता को अर्घ्य देने हेतु निःशुल्क दूध वितरण का कार्य रोटरी क्लब उदय, रोट्रेक्ट क्लब उदयवीर, रोटरी क्लब वाराणसी, जय माँ गंगा सेवा समिति और सी पी सी पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से लगभग सैकड़ो श्रद्धालुओं को निःशुल्क दूध वितरण और न्यूट्रिशनल पेय पदार्थ का वितरण कार्य किया गया। सभी श्रद्धालुओं को एहितयातन कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए उनके सहूलियत के हिसाब से नव अस्सी घाट पर कल शाम 4 बजे से ही लेकर आज सुबह 7 बजे तक वितरण कार्य उनकी सेवा में किया अनवरत किया गया। उक्त वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व युवा रोट्रक्टर कुशाग्र मिश्र, संतोष कश्यप, नृपेंद्र मिश्र, राकेश और रोटरी उदय से ऋषि उपाध्याय, हजारी नारायण, श्रवण मिश्र आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा किया। रोट्रेक्ट उदयवीर के अध्यक्ष कुशाग्र ने बताया कि उनकी टीम उत्साहित थी और अपने भावों को समर्पित कर ये बताया कि सूर्यदेव हमारे जीवन को भक्ति ज्ञान व कर्म के प्रकाश से प्रकाशित करते है और ये पर्व नहीं बल्कि आस्था का महापर्व के नाम से जाने वाली छठपूजा है जो अपने संस्कृति की पुरी चादर ओढ़, पुरे देश में अपनी एकता और अखंडता का प्रमाण देती है। सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर छठ पूजन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक विराम दिया गया।
– वाराणसी से महेश पाण्डेय