बरेली। मां और पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची युवती को उसके पूर्व प्रेमी ने रास्ते मे घेर लिया और शादी करने का दबाव बनाने लगा। कहा कि मेरे साथ नही रहेगी तो वह दोनों को जान से मार देगा। हंगामा होते देखकर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। भमोरा क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाले युवक ने करीब महीने भर पहले फरीदपुर की युवती से शादी की है। युवती को उसका पति परेशान करता था। जिसके चलते वह घर से चली गई और स्टेशन पर परिचय के बाद इस युवक से शादी कर ली। शुक्रवार दोपहर युवती अपनी मां और पति के साथ किसी काम से कलेक्ट्रेट आई थी। इसी दौरान सूरत मे काम करने वाला उसका रिश्ते का भतीजा आकाश वही पहुंचा और कलेक्ट्रेट गेट पर युवती को घेर लिया। वह युवती पर पति को छोड़कर अपने साथ रहने का दबाव बनाने लगा। कहा कि उसकी बात नही मानी तो दोनों को जान से मार देगा। युवती ने मना किया तो वह भड़क गया और हंगामा करने लगा। मां और पति ने बीच बचाव किया तो उसने मारपीट कर दी। इस पर वहां भीड़ जुट गई और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर मे स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज गौरव अत्री मौके पर पहुंचे और आकाश को गिरफ्तार कर शांतिभंग मे चालान कर दिया। इस दौरान आकाश ने आरोप लगाया कि युवती की मां ने ही उसे सूरत से बुलाया और शादी कराने की बात कही। पूरे गांव मे इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई लेकिन शादी दूसरे युवक से कर दी। इससे उसकी बदनामी हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव
