आज़मगढ़- सूबे के उप मुख्यमंत्री व आजमगढ़ प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आजमगढ़ के विधानसभा क्षेत्र सदर के शाहकुन्दनपुर गाँव पहुँच कर बीजेपी के सदस्यता अभियान में भाग लिया। उन्होंने वहाँ मौजूद पार्टी के नए सदस्यों का आह्वान किया कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जहाँ साधारण से साधारण कार्यकर्ता ऊँचे पद तक पहुँच सकता है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व हाल ही बिहार के राज्यपाल बने फागू चौहान का हवाला दिया। वहीं डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा व कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की संज्ञा दी। सोनिया गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर कहा ढाक के तीन पात। डिप्टी सीएम नेहरु हाल सभागार में धारा 370 व 35A को हटाये जाने को लेकर सेमीनार व गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। यहाँ डिप्टी सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने जूनागढ़ व हैदराबाद जैसी रियासत को बिना किसी दिक्कत के मिलाया था। वहीं जम्मू काश्मीर का मामला देख रहे प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु जी 370 की बीमारी छोड़ कर गए थे। बीजेपी या जनसंघ के जमाने की बात हो तब भी धारा 370 को हटाना हमारा मुद्दा रहा है। दूसरी बार सरकार बनने के बाद संसद के पहले सत्र में धारा 370 को हटाया है भी और सत्र आयेंगे उसमें भी बड़े बड़े काम होंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब तक तीन परिवारों का भला होता था अब सभी जनता का होगा। दुनिया में पाकिस्तान के समर्थन में खड़े होने वाला कोई नहीं है। चाहे चीन हो या अमेरिका सब आपस में मामला हल करने को कह रहे। वहीं अमित शाह के बयान को दोहराया कि जम्मू कश्मीर का मतलब पीओके व चीन के कब्जे वाला कश्मीर भी है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़