बरेली। सूदखोरी से परेशान किसान की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि ब्याज के पैसे वापस करने के बाद भी सूदखोर ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली थी। इससे दुखी होकर उसके पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसने फरीदपुर थाने मे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव धीरपुर निवासी शैलेन्द्र (30) ने तीन साल पहले गांव के ही दो लोगों से दो लाख रुपए उधार लिए थे। शादी के दो साल बाद शैलेन्द्र ने मय ब्याज के रुपए वापस कर कर दिए थे। आरोप है इसके बाद भी लेनदारों ने शैलेन्द्र की करीब तीन बीघा जमीन जबरन अपने नाम करा ली थी। शनिवार को शैलेन्द्र फरीदपुर गया था। जहां लेनदार ने उसे घेरकर मारपीट की और धमकाने लगे। इसके बाद शाम करीब 4 बजे शैलेन्द्र ने गांव जाकर जहरीला पदार्थ कहा लिया। गम्भीर हालत में परिजन बरेली निजी अस्पताल लेकर गए जहां इसकी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव