बरेली। जिले में सूदखोरी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। सूदखोरों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में हर दूसरे दिन सूदखोरों के दुस्साहस की कहानी सामने आ रही है। सूदखोर के रोज-रोज तक तकादे से तंग आकर ऑटो चालक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पिता धनीराम जिला अस्पताल लेकर दौड़े। फिलहाल कल्लू की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित होली चौक के रहने वाले पंकज उर्फ कल्लू पेशे से एक ऑटो चालक है। वह ऑटो चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करते है। उनका कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले संजयनगर के ही मुन्ना लाल कुर्मी से सात हजार रुपये उधार लिए थे। तब से वह लगातार उसका व्याज चुका रहे है। मगर रकम खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सात हजार के बदले अब तक करीब 25 हजार रुपये वह मुन्ना लाल को दे चुके है। इसके बाद भी वह 20 हजार रुपये और मांग रहे है। बकाया होने की धमकी दे सूदखोर रोज-रोज उससे सौ रुपये वसूल लेता है। वह प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ रुपये कमाता है। जिसमें से सूदखोर सौ रुपये ले लेता है। इससे ऑटो चालक को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। तंग आकर कल्लू ने जहर खा लिया। अचानक से हालत बिगड़ने पर कल्लू के पिता धनीराम उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आनन-फानन में उपचार शुरू किया गया। फिलहाल कल्लू की हालत खतरे से बाहर है। मामले में अभी स्वजन ने थाने मे तहरीर नहीं दी है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। स्वजन की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव