बरेली। बुधवार को उषा अग्रवाल स्मृति चैम्बर्स कचहरी मे अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद न्यायालय (इकाई) बरेली के स्वाध्याय मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल के नेतृत्व मे सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यशेन्द्र सिंह एडवोकेट आरटीआई स्पेशलिस्ट व नामित सदस्य बार कौंसिल ऑफ उप्र ने अधिवक्ताओं को आरटीआई एक्ट के बारे मे विस्तृत रूप से अवगत कराया और उन्होंने यह भी बताया कि आरटीआई एक्ट के तहत हम सभी आम नागरिकों को सदन के सदस्यों की तरह सवाल पूछने का अधिकार दिया गया है। जिसके तहत हम सभी किसी भी सरकारी विभाग मे आरटीआई आवेदन ऑनलाईन भी कर सकते है। जिससे हमारी आरटीआई हमें शीघ्रतापूर्वक मिल सकती है। इस मौके पर एड अंगन सिंह, सचिन सिंह, एड. धारा सिंह, नानचन्द्र, अमित, राजा बाबू पटेल, आलोक प्रधान, विमल पटेल, पवन, जय प्रकाश, पार्थ सारथी दीक्षित, नीरज प्रकाश सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव