सूखा एवं बाढ़ राहत की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

*जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अंतिम विकल्प न्यूज़
बरेली:-जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सूखा एवं बाढ़ राहत की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सूखा से निपटने से सम्बन्धित समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये कि पंचायती राज,ग्राम विकास,नगर विकास विभागों द्वारा पेयजल के सभी स्त्रोतो, संसाधनो की उचित मरम्मत एवं उपयोग हेतु तैयार करना,खराब नलकूपों को समय से मरम्मत सुनिश्चित करना,कुओं को गहरा करना,पशुओ के पेयजल हेतु नलकूपो,नहरों के माध्यम से तालाबों एवं पोखरो को भरवाने की सुनिश्चित व्यवस्था करें।विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित अवधी में ठीक करवाये।स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि मनुष्यो को लू,सक्रांमक रोगो एवं महामारियो से बचाने के लिए सघन चिकित्सा एवं दवाईयों की व्यवस्था करें।पशुधन विभाग को निर्देश दिये कि पशुओ के चारे के अभाव की स्थिति से निपटने तथा पशुओ के उपचार हेतु दवाइयों की सुनिश्चित व्यवस्था करें। खाद्य व रसद विभाग को निर्देश दिये कि आकस्मिकता हेतु आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओ की योजना बनाई जाये।कृषि विभाग/उद्यान विभाग को निर्देश दिये कि वैकल्पिक फसलों के साथ खाद्य एवं बीज के प्रबन्धन की व्यवस्था करना एवं फसलों मे रोग बचाव हेतु कीटनाशक दवाओ की समुचित व्यवस्था करनी है।बाढ राहत की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त हुए बन्धों की मरम्मत आदि का कार्य 15 जून 2019 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये।बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए वार्षिक कार्य योजना 31 मई तक कर ली जाये।बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियो/परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने तथा राहत कैम्प के संचालन के लिये स्थान का पूर्व से ही चयन कर लिया जाये एवं जनरेटर तथा मेडिकल की उचित व्यवस्था की जाये। जनपद में छोटी एवं बड़ी नाव की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय,यदि नावों के मरम्मत की आवश्यकता हो तो 31 मई तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये।नाव के संचालन के लिए नाविक एवं स्थान का चिन्हीकरण कर लिया जाये। विगत वर्ष में नाविकों के भुगतान शेष होने की दशा में तत्काल भुगतान की कार्यवाही की जाये।साथ ही लाइफ जैकेट की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाये।पशुओं के लिए पशुशाला,कैम्प के स्थान का पूर्व से ही चिन्हांकन कर लिया जाये साथ ही पशुओं के लिए चारे एवं भूसे की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये।जनपद स्तर का बाढ़ कट्रोल रुम 10 जून तक तथा तहसील स्तर का कंट्रोल रुम 15 जून तक सक्रिय कर दें।बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स्वंयसेवी संस्थाओ के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्राप्त करने,कैम्पों को संचालित करने के सम्बन्ध में तैयारी कर ली जाये।बाढ़ प्रभावित प्रत्येक ग्राम के न्यूनतम 50 व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर की डायरेक्टरी बना लें।जिससे कि सम्भावित बाढ़ की स्थिति के पूर्व में अलर्ट किया जा सकें। बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व बाढ़ से सम्बन्धित कार्य में लगे जनपद स्तर के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों,आपदा मित्रों,नाविको के मोबाइल नम्बर तथा पते की डायरेक्टरी तैयार कर ली जाये।बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व जनपद स्तर पर जीवन रक्षक औषधियों कर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व/नोडल बाढ मनोज कुमार पाण्डे,उप जिलाधिकारी सदर अमरेश कुमार,उप जिलाधिकारी मीरगंज रोहित यादव,उप जिलाधिकारी बहेड़ी ममता मालवीय, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड कुन्दन सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *